Axar Patel Yashasvi Jaiswal icc t-20i ranking
बल्लेबाजों की बात करें तो ताजा रैंकिंग में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20आई की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स ने अपनी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.

बल्लेबाजों की बात करें तो ताजा रैंकिंग में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है. वे अब सात पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में इंदौर के मैदान पर 34 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी, जिसका फायदा अब उन्हें मिला है और वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर भारत के ही स्टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.

गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने छलांग लगाते हुए पांचवीं रैंकिंग हासिल कर ली है. अफगानी टीम के खिलाफ अब तक दो मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं. पिछले मैच में पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. पिछले चार टी-20आई मैच में अक्षर ने तीसरी बार प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

टी-20 की रैंकिंग में रवि बिश्नोई भी छठे स्थान पर मौजूद हैं, जो कुछ दिनों पहले तक पहले पायदान पर पहुंच गए थे. हालांकि, मैच न खेलने की वजह से उन्हें अपना स्थान गंवाना पड़ा. ऑलराउंडर की रैंकिंग में शिवम दुबे को भी बड़ा फायदा हुआ है और वे 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं.