Shakib al hasan mohammad nabi icc ranking
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आईसीसी की वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आईसीसी की वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. इससे पहले वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का कब्जा था. शाकिब अब एक स्थान खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां तक ​​मोहम्मद नबी की बात है, तो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. हालांकि, अफगानी टीम यह मैच हार गई.

दरअसल, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले दो मैच श्रीलंका ने जीते हैं. अब तीसरा मैच बुधवार को पलेकेल्ले में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में नबी ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 130 गेंदों पर 136 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज की इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनको उनके शानदार प्रदर्शन का फायदा अब रैंकिंग में मिला है.

यह भी पढ़ें – Shubman Gill’s Test Century: शतक जड़ने के बावजूद गिल को अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा, जानिए इसकी वजह?

वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब शीर्ष पर थे, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर आ गये हैं. शाकिब को 310 रेटिंग मिली हैं, जबकि नबी 314 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं. तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा हैं. उन्हें 288 रेटिंग मिली है. वहीं, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा 10वें स्थान पर हैं.

आपको बता दें कि 39 साल के नबी का वनडे करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 158 मैचों में 3345 रन बनाए हैं. इस दौरान मोहम्मद ने दो शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 136 रन है. अफगानी खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में 163 विकेट भी लिए हैं. एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा है.

39 साल और एक महीने की उम्र में, नबी श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ते हुए ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने 2015 में 38 साल और आठ महीने की उम्र में ऐसा किया था.

ऑलराउंडर्स की आईसीसी वनडे रैंकिंग के अलावा देखिए पुरुषों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग.

पुरुषों की नवीनतम आईसीसी वनडे रैंकिंग (बल्लेबाजी)

1. बाबर आज़म – 824
2. शुभमन गिल – 801
3. विराट कोहली – 768
4. रोहित शर्मा – 746
5. डेरिल मिचेल – 728
6. डेविड वॉर्नर – 723
7. हैरी टेक्टर – 723
8. डेविड मलान – 707
9. रासी वैन डर डुसेन – 701
10. हेनरिक क्लासेन – 697

पुरुषों की नवीनतम आईसीसी वनडे रैंकिंग (गेंदबाजी)

1. केशव महाराज – 716
2. जोश हेज़लवुड – 688
3. एडम ज़म्पा – 686
4. मोहम्मद सिराज – 678
5. जसप्रीत बुमराह – 665
6. राशिद खान – 654
7. मोहम्मद नबी – 653
8. शाहीन अफरीदी – 650
9. कुलदीप यादव – 645
10. ट्रेंट बोल्ट – 643

यह भी पढ़ें – MI के समर्थन में उतरे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, कहा ‘रोहित को कप्तानी से बर्खास्त करना सही फैसला’