Gautam Gambhir on rohit sharma
(IPL) 2024 की शुरुआत में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. सभी फ्रेंचाइजी ने पहले ही इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

लखनऊ: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल में दो बार चैंपियन बना चुके गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि रोहित ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी वजह से उनकी रातों की नींद उड़ जाती थी. बता दें कि आईपीएल में रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते थे और गंभीर केकेआर का नेतृत्व करते हुए नजर आते थे. इस दौरान दोनों टीमों का कई बार आमना सामना हुआ लेकिन मुंबई की टीम अधिकतर भारी ही पड़ी है. हालांकि, इस बार गौतम ने शर्मा की कप्तानी नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी की खूब सराहना की है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक मात्र एक ही शतक लगाया है और उनकी ये सेंचुरी कोलकाता के खिलाफ ही साल 2012 में आई थी, जिस वर्ष गंभीर ने फाइनल में अपनी टीम को पहली बार जीत दिलाई थी. ऐसे में उन्होंने बताया है कि आखिर कैसे 36 वर्षीय के खिलाफ उन्हें एक नहीं बल्कि तीन तीन प्लान के साथ मैदान पर उतरना पड़ता था. हालांकि, बाकी अन्य बल्लेबाजों के लिए एक ही रणनीति काफी थी. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “आईपीएल के दौरान उनकी नींद एक ही खिलाड़ी की वजह से उड़ती थी और वो एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं. बतौर कप्तान उन्हें रोहित के खिलाफ प्लान ए प्लान बी और शायद प्लान सी के साथ भी उतरना पड़ता था क्योंकि जब वे मैदान पर होते हैं तो उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता. रोहित के खिलाफ प्लान बनाना बहुत ही कठिन है और इसके लिए काफी सोच विचार कर रणनीति बनाने की आवश्यकता है.”

गंभीर ने आगे कहा कि “रोहित ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने उनके अंदर डर पैदा किया उनके अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी के लिए उन्हें इस तरह की योजना बनाने की जरूरत नहीं पड़ी. किसी दूसरे प्लेयर के लिए प्लान ए भी काफी है लेकिन शर्मा के खिलाफ उन्हें एक रात पहले से ही सोचना पड़ता था कि अगर ये रणनीति काम नहीं की तो दूसरे पर विचार करने की जरूरत है. इसके अलावा अगर स्पिनर सुनील नरेन ने अपने चार ओवर पूरे कर लिए हैं, तो फिर अगले 16 ओवर कौन डालेगा? सुनील का कोटा पूरा हो गया है और रोहित क्रीज पर मौजूद हैं, तो वे एक ही ओवर में 30 रन बना सकते हैं. वे एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी वजह से गंभीर के अंदर डर पैदा हुआ.”

अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो वे केकेआर की टीम के साथ इस साल नजर वाले हैं. अगले सीजन पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज कोलकाता के साथ बतौर मेंटोर दिखाई देंगे. इससे पहले वो लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ये भूमिका निभा चुके हैं और अब उनकी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी हो चुकी है. उन्होंने इस टीम को दी बार चैंपियन भी बनाया है. गौतम की कप्तानी में कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद टीम चैंपियन नहीं बन सकी.

आईपीएल में सुनील नरेन के खिलाफ रोहित शर्मा ने किया है संघर्ष

बता दें कि गौतम ने अपने इस बयान में नरेन का जिक्र किया है इसका मुख्य कारण उनके खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज का रिकॉर्ड है. सुनील के खिलाफ आईपीएल में भारतीय कप्तान अब तक कुल 19 पारियों में सामने आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने काफी संघर्ष किया है और उनका स्ट्राइक रेट भी कम रहा है. सुनील ने उन्हें 19 इनिंग में 7 बार आउट किया है और उनका स्ट्राइक रेट 110.15 का रहा है. तो वहीं 20.14 के औसत से रन बनाए हैं.