mohammed shami and Hasin Jahan
टीम इंडिया (India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मुश्किलें उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की वजह से बढती नज़र आ रही हैं.

टीम इंडिया (India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मुश्किलें उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की वजह से बढती नज़र आ रही हैं, तो अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शमी एशिया कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे. शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया था. हसीन ने शमी पर शादी के बाद भी अफेयर, मारपीट, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए. चूंकि ये सभी गंभीर आरोप हैं, इसलिए कोर्ट ने इन मामलों पर संज्ञान लिया है. शमी के साथ उनके भाई को भी आरोपियों के घेरे में रखा गया है. इस मामले की सुनवाई फिलहाल कोर्ट में चल रही है. इस मामले में अब कोर्ट ने आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक शमी को अब एक महीने में जमानत लेनी होगी. एशिया कप 6 दिन बाद शुरू होगा. उससे पहले भारतीय टीम एक साथ अभ्यास करेगी, लेकिन शमी को अब 30 दिन के अंदर जमानत लेनी होगी.

धोनी ने अनोखे अंदाज़ में मनाया चंद्रयान का जश्न -VIDEO

YouTube video

Also Read: | Prithvi Shaw’s knee injury not as serious as feared, no surgery required

अगर ये जमानत नहीं मिल पाई, तो शमी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. एशिया कप के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी. ऐसे में अगर शमी इस मामले में फंसे तो वह नहीं खेल पाएंगे और यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है, तो अब शमी को जमानत कब मिलेगी इस पर सबकी नजर रहेगी.

शमी भारत के शीर्ष गेंदबाज हैं और इस समय अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन अब उनके लिए एशिया कप में खेलना बड़ा संकट है, क्योंकि शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ याचिका दायर की थी और अब कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुना दिया है, तो अब कहा जा रहा है कि इस महीने में कभी भी शमी पर संकट आ सकता है.

Also Read: | कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट पर सूर्यकुमार ने लिखा, ‘भैया थोड़ा रनिंग टेक्निक हल्का पड़ रहा’, फोटो में अनुष्का से पीछे रहे विराट