england cricket team
टाइटल का बचाव करने का दबाव आसान नहीं होता और इसलिए इससे पहले किसी टीम ने दो लगातार टी20 वर्ल्ड कप टाइटल नहीं जीते।

टाइटल का बचाव करने का दबाव आसान नहीं होता और इसलिए इससे पहले किसी टीम ने दो लगातार टी20 वर्ल्ड कप टाइटल नहीं जीते। जोस बटलर की टीम दावा कर रही है इस रिकॉर्ड को बनाने का। इसके पीछे की सबसे बड़ी सोच ये है कि भले ही टूर्नामेंट इंग्लिश क्रिकेट सीजन के शुरू में है पर आईपीएल की बदौलत उनके ज्यादातर खिलाड़ी लगातार टी20 खेल रहे हैं और उस पर ईसीबी ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 मैचों की सीरीज का भी आयोजन कर लिया। इसी की वजह से इंग्लैंड ने अपने आईपीएल खिलाड़ियों को सीजन ख़त्म होने से पहले ही वापस बुला लिया।

टीम का सबसे मजबूत पहलू : ज्यादातर खिलाड़ियों का लगातार टी20 क्रिकेट खेलना। जोस बटलर, विल जैक, फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन- सब आईपीएल में थे। उस पर इंग्लैंड वाले अभी तो जोफ्रा आर्चर के वर्ल्ड कप के लिए फिट होने को मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं। इंग्लैंड ने एक और होशियारी दिखाई- जहां एक ओर कीरोन पोलार्ड को वर्ल्ड कप के लिए असिस्टेंट कोच बना दिया ताकि लोकल परिस्थितियों की जानकारी मिल जाए वहीं एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी बैकरूम स्टाफ में शामिल कर लिया। ब्रूक काउंटी सीजन में फार्म में खेल रहे हैं- उनके लौटने से टीम मजबूत होगी।

टीम की कमजोरी : बेन स्टोक्स को खेलने के लिए राजी न कर पाना। जोफ्रा आर्चर को टीम में लाने की जल्दबाजी- वे मार्च 2023 के बाद से नहीं खेले हैं और सच ये कि 2021 के बाद से ही उनका खेलना मुश्किल रहा है। इसी तरह क्रिस जॉर्डन को क्रिस वोक्स की कीमत पर टीम में लेना। वे सितंबर 2023 के बाद से नहीं खेले हैं। इनके ज्यादातर खिलाड़ियों का लगातार खेलना उनकी थकावट की वजह भी बन सकता है।

इन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी : सैम कुरेन हालांकि आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन पिछले फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच थे 3/12 के लिए और इस बार भी उन पर नजर है। विल जैक और फिल साल्ट ने आईपीएल में दिखाया कि वे किस तरह के बल्लेबाज हैं- वे जिस दिन चमके, उन्हें रोकना मुश्किल होगा।

प्रदर्शन कैसा रहेगा : आसान ग्रुप राउंड के बाद सेमी फाइनल खेलने के दावेदार हैं। ब्रिटिश सट्टा बाजार में नंबर 3 टीम हैं और भाव 5/1 का है।

टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें – ‘टी20 विश्व कप 2024 में कोहली होंगे भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर’

ग्रुप मैच शेड्यूल और मैच का भारतीय समय

04-जून-24 – विरुद्ध स्कॉटलैंड, रात 8:00 बजे, बारबाडोस
08-जून-24 – विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, रात 10:30 बजे, बारबाडोस
14-जून-24 – विरुद्ध ओमान, रात 00:30 बजे, एंटीगा
15-जून-24 – विरुद्ध नामीबिया, रात 10:30 बजे,एंटीगा