इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने जोस बटलर (Jos Buttler) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका बेजोड़ फॉर्म चल रहा है। पीटरसन ने यह भी कहा है कि बटलर का यह जबरदस्त प्रदर्शन इस टी20 लीग में जारी रहेगा। मालूम हो कि इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में 3 शतक जड़ दिए हैं।
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “हमारे पास विशेषण और अतिशयोक्ति कम पड़ रही है। इस तरह की पारियों से ही आईपीएल शानदार हुआ है। दर्शकों को यह पसंद है, हमें यह पसंद है, स्टूडियो में सभी लोगों को यह पसंद है। मेरे कहने का मतलब है कि बटलर ने कुछ ऐसे शॉट खेले, जो आपको देखने को नहीं मिलेंगे। आप इस तरह के शॉट का अभ्यास नहीं कर सकते हैं।”
41 साल के केविन पीटरसन ने आगे कहा, “यह शॉट या तो आपके पास होंगे या फिर नहीं होंगे। जोस बटलर बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और बेजोड़ फॉर्म में हैं, जब वे इस तरह बल्लेबाजी करते हैं तो आप सिर्फ इतना बोल पाते हो कि वे कितने शानदार हैं। बटलर समय लेते हैं और फिर फायदा उठाते हैं। बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी।”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि वे ऐसी बल्लेबाजी जारी रखेंगे, क्योंकि जब आप टूर्नामेंट में इस तरह की फॉर्म में होते हो तो आप बल्लेबाजी करते चले जाते हो, विशेषकर, जब विकेट अच्छे होते हैं तब, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदलेंगे।” बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल 2022 में 7 मुकबलों में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 491 रन बनाए हैं।