Jos Buttler
बटलर आईपीएल के मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अब तक 3 शतक जड़ दिए हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) और इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने बटलर की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा है कि वे सरल तरीके से बैटिंग करते हैं और अंत तक क्रीज पर खड़े होकर रन बनाते हैं। बता दें कि बटलर आईपीएल (IPL 2022) के मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अब तक 3 शतक जड़ दिए हैं।

59 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शनिवार को आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, “जोस बटलर की बल्लेबाजी शानदार है। उनका सरल सिद्धांत है और वे विकेट पर अंत तक खड़े रहकर बड़े रन बनाना चाहते हैं।” 31 साल के जोस बटलर ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में 65 गेंदों पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 116 रनों की शतकीय पारी खेली।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में अब तक 7 मुकाबलों में 3 शतक और 2 शतक के मदद से 491 रन बना चुके हैं और वे इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो आरआर से डीसी को 15 रनों से पराजित किया।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके बाद 223 रनों का पीछा करने उतरी डीसी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना पाई और यह मैच 15 रन से हार गई। इस जीत के साथ आरआर अंक तालिका में 10 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Leave a comment