सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी कामयाबी का राज़ बताया है. उन्होंने कहा है कि वे तेज गेंदबाजी करने के दौरान अपने शरीर पर जोर डालते हैं, जिससे गति उत्पन्न हो सके.
22 साल के उमरान मलिक ने कहा, “मैं तेज गेंदबाजी करता हूं और उस गति को उत्पन्न करने के लिए अपने शरीर पर काफी जोर डालता हूं. मैं टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था और वहां भी मैं बहुत तेज यॉर्कर फेंकता था.”
उन्होंने आगे कहा, “इस वजह से कोई भी मेरे साथ टेनिस बॉल क्रिकेट नहीं खेलन चाहता था. गेंद के हल्के होने के कारण इससे मुझे अपनी गति से काफी मदद मिली.”
यह भी पढ़ें – IPL इतिहास की टॉप-5 सबसे तेज गेंद, उमरान और नोर्खिया का है जलवा
आईपीएल के मौजूदा संस्करण में दाएं हाथ के इस पेसर ने अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते खूब वाह-वाही बटोरी है. वे अब तक 13 मुकाबलों में 21 विकेट चटका चुके हैं. इतना ही नहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीजन आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद भी फेंकी थी. उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी.