पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ करते हुए कहा है कि वे अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में सकारात्मक मानसिकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान ने अब तक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक 10 मुकाबलों में 56.38 के औसत और 145.01 के स्ट्राइक-रेट से 451 रन बनाए हैं।
35 साल के सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर बातचीत करते हुए कहा, “केएल राहुल अभी सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। वे बहुत सकारात्मक मानसिकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे कुछ शानदार शॉट खेल रहे हैं, जो साबित करता है कि केएल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चरण में हैं। वे इस सीजन में कुछ नई चीजों को भी आजमा रहे हैं। उन्हें इस तरह की बल्लेबाजी करते देखना वाकई सराहनीय है।”
सुरेश रैना के विचारों से सहमति जताते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने कहा, “केएल राहुल इस साल कप्तानी पारी खेलने की कोशिश कर रहे हैं। वे पहले से ही आक्रामक हो सकते हैं और राहुल अपनी पारी की शुरुआत छक्कों से करने में सक्षम हैं, लेकिन लंबी और प्रभावशाली पारियां खेलने के लिए वह अपनी प्रवृत्ति पर अंकुश लगा रहे हैं।”
वहीं, पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी कहा, “लोकेश राहुल भारत के सबसे मूल्यवान बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल के पास घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबजी करने का अनुभव और दमखम है।”