Shikhar Dhawan- Rohit Sharma
'क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है' टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर का बयान

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि वे टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. धवन ने कहा कि वे टी20 फोर्मेट तीन साल और खेल सकते हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 36 साल के शिखर धवन ने कहा, “मैं भारतीय टीम के साथ हमेशा रहा हूं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने अनुभव से टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मुझे जो भी किरदार दिया गया है उसको मैंने बखूबी से निभाया है.”

गब्बर ने आगे कहा, “चाहे आईपीएल हो या घरेलू टूर्नामेंट मैंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखा है और मैं इसका पूरा लुफ्त उठाता हूं. स्थिरता का मतलब यह नहीं कि सिर्फ आप अर्धशतक या शतक लगातार जड़े. आप लक्ष्य को कैसे बनाते या वहां तक कैसे पहुंचते हैं यह भी बहुत अहम बात है.”

यह भी पढ़ें – ‘धोनी आईपीएल के अगले सीजन में CSK के मेंटोर के रूप में नज़र आएंगे’

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के इस बैटर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अभी तक 13 मुकाबलों में 38.27 के औसत से 421 रन बनाए हैं. धवन ने आईपीएल 2011 से अभी तक किसी भी संस्करण में 300 रन से कम नहीं बनाए हैं.

Leave a comment