ashwin ipl 2022
IPL 2022: अश्विन ने बताया, इस सीजन में किस वजह से कर पाए हैं इतना शानदार प्रदर्शन?

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को तेज गेंदबाजी करने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने दिग्गज ऑफ स्पिनर की जमकर तारीफ की है. कैफ ने कहा है कि आप एक चैंपियन ऑलराउंडर हैं और आप 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना शुरू करें.

41 साल के मोहम्मद कैफ ने ट्विटर के माध्यम से लिखा, “डियर अश्विन क्रिकेट में कोई ऐसी चीज है, जिसे आप नहीं कर सकते हैं? मास्टर स्पिनर, इंपैक्ट बैट्समैन, समय आ गया है कि आप 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी शुरू करें. आप एक चैंपियन ऑलराउंडर हैं.”

बता दें कि अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 30.5 की औसत और 146.4 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए है, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 7.14 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें – मैं टी20 फोर्मेट में तीन साल तक और खेल सकता हूं – टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज का बयान

Leave a comment