लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा भारतीय स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गंभीर गेंदबाजों को पूरा समर्थन देते हैं और ऐसा वे अपनी कप्तानी के दौरान भी करते थे। बिश्नोई ने कहा कि एलएसजी के मेंटोर बनने के बाद भी वे टीम के सभी गेंदबाजों का पूरा सपोर्ट करते हैं।
21 साल के रवि बिश्नोई ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अपने करियर के दौरान गौतम गंभीर वास्तव में गेंदबाजों के कप्तान थे और अब भी वे गेंदबाजों को काफी सपोर्ट करते हैं। गंभीर हमेशा मुझसे आक्रामक गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, क्योंकि एक टीम तभी जीत हासिल करती है, जब गेंदबाज की मानसिकता विकेट लेने की होती है।”
रवि बिश्नोई आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एलएसजी ने नीलामी से पहले बिश्नोई को 4 करोड़ रूपए में ड्राफ्ट किया था। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 38.44 के औसत और 8.24 के इकोनॉमी रेट से 9 विकेट चटकाए हैं।
रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अब तक कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.61 के औसत और 7.38 के इकोनॉमी रेट से 33 विकेट चटकाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो टीम का यह पहला आईपीएल सीजन है। एलएसजी ने केएल राहुल की कप्तानी में जबरदस्त खेलते हुए 12 मुकाबलों में 8 में जीत के साथ दूसरे पायदान पर है।