Virat Kohli - Yuzvendra Chahal
उन्होंने कहा है कि वे कोहली का यह रिकॉर्ड 10 मुकाबलों में तोड़ देंगे।

टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने विराट कोहली (Virat Kohli) एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि वे कोहली का यह रिकॉर्ड 10 मुकाबलों में तोड़ देंगे। बता दें कि साल 2016 में आईपीएल (IPL) के 9वें सीजन में 973 रन बनाए थे, जोकि अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

31 साल के युजवेंद्र चहल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो मैं हर रिकॉर्ड तोड़ देता। सिर्फ बटलर का ही नहीं। मुझे लगता है कि विराट कोहली भैया का रिकॉर्ड (973 रन) सिर्फ मेरे लिए ही बचा हुआ है। मैं उस रिकॉर्ड को तोड़ूंगा।”

दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा, “मैं उस रिकॉर्ड को सिर्फ 10 मुकाबलों में तोड़ दूंगा, क्योंकि हर मैच में मुझे लगाना होगा। हैं ना?” मालूम हो कि 33 साल के विराट कोहली ने साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन में 16 मुकाबलों में 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।

दाएं हाथ के इस भारतीय क्रिकेटर की बात करें तो वे आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मुकाबलों में 16.83 के औसत और 7.77 के इकोनॉमी रेट से 24 विकेट चटकाए हैं। चहल ने अब तक 127 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 163 विकेट हासिल किए हैं।

Leave a comment