virat kohli
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पैरा एथलीट्स का समर्थन करते हुए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन के बाद अब देश के पैरालंपिक खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं। टोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से 5 सितंबर तक खेले जाएंगे। खेलों के इस महाकुंभ में भारत की और से इस साल कुल 54 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पैरा एथलीट्स का समर्थन करते हुए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अपनी शुभकामनाएं और सपोर्ट टोक्यो पैरालंपिक दल को भेज रहा हूं। मैं आप सभी के लिए चीयर कर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी हमको गर्व महसूस कराएंगे।” रन मशीन से पहले सोमवार को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय पैरालंपिक दल को अपना सपोर्ट दिखाया था और साथ ही देशवासियों से भी उन्हें समर्थन देने की अपील की थी।

फिलहाल, विराट कोहली इस वक्त भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां दोनों टीम्स के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है। टोक्यो ओलंपिक 2020 की बात करें तो इस बार भारतीय एथलीट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 मेडल जिताए। ऐसा पहली बार हुआ, जब भारत ने ओलंपिक खेलों में 7 पदक अपने नाम दर्ज किए।

भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो में देश को पहला गोल्ड पदक जिताया। वे ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बने। नीरज के अलावा ओलंपिक खेलों में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, बॉक्सिंग में लवलीना, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद खेलों में कांस्य पदक जीता।

Leave a comment