भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड और कद को देखते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी भी उनके दीवाने हैं। सीमित ओवर्स क्रिकेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) विराट को लंका टी20 लीग में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
30 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं। मैं निश्चित रूप से उन्हें लंका टी20 लीग (Lanka T20 league) में खेलते हुए देखना चाहता हूं।”
भारतीय खिलाड़ियों को रिटायरमेंट से पहले टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं है। इस बीच विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
दोनों टीम्स के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। इसके बाद भारत मेजबान टीम के विरुद्ध तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगा। हाल ही में विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था।