team india
हालांकि, उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को जगह नहीं दी।

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने ओपनर के तौर पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और इस सीरीज में टीम की कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किया है।

43 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मध्यक्रम में चुना है। वहीं, मीम किंग के नाम से मशहूर वसीम जाफर ने 6वें और 7वें स्थान पर क्रमश: सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर को रखा है।

इसके अलावा, जाफर ने अपनी इस टीम में स्पिनर्स के रूप में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह दी है, जबकि उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह का चुना है। वहीं, दूसरे पेसर के लिए वसीम जाफर मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार के बीच चुनाव नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को जगह नहीं दी।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होगा। इस सीरीज का पहला मैच बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 21 और 23 जनवरी को होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज / भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Leave a comment