दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी मार्को यान्सन (Marco Jansen) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. 21 साल का यह खिलाड़ी डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गया है. वे भारत (India) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक 17 विकेट चटका चुके हैं.
मार्को यान्सन ने केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले ही ओवर में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. लेग स्लिप में खड़े कीगन पीटरसन ने पुजारा का शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने महज 9 रनों का योगदान दिया. इसी के साथ बाएं हाथ के पेसर ने टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली.
यह भी पढ़ें | SA vs IND: ऋषभ पंत की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से बेहद नाराज हैं कोच राहुल द्रविड़
उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक के नाम था, जिन्होंने साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में 16 विकेट हासिल किए थे. उनके बाद इस फेहरिस्त में पूर्व दिग्गज पेसर वर्नोन फिलेंडर का नाम शामिल है. उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 14 विकेट लिए थे.