kohli-tendulkar
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की पहली 500 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से काफी आगे निकल चुके हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की पहली 500 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से काफी आगे निकल चुके हैं। कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए पहली 500 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं।

33 साल के भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने पहली 500 पारियों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में 23 हजार 358 रन बना लिए हैं, जबकि मास्टर ब्लास्टर ने पहली 500 पारियों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार 214 रन बनाए थे। ऐसे में किंग कोहली सचिन तेंदुलकर से इस मामले में आगे निकल गए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह कारनामा गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट (CapeTown Test) के दौरान हासिल किया। विराट कोहली ने अब तक 98 टेस्ट, 254 वनडे और 95 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल अभी तक 23,358 रन बनाए हैं। वहीं, भारत और मेजबान टीम के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली 143 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए।

Leave a comment