Ishan Kishan - Shreyas Iyer
श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बल्ले से खूब रन बने थे।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर कहा है कि ईशान और श्रेयस ने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है।

41 साल के कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, “ईशान और श्रेयस दोनों को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में आकर्षक कॉन्ट्रैक्ट मिले। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उन्हें टी20 प्रारूप में इतना विस्फोटक खिलाड़ी क्यों कहा जाता है।”

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, “ईशान किशन ने बल्लेबाजी को बहुत सरल बना दिया था। विकेट धीमा था, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी और ऐसे में किशन ने सूझ-बुझ से बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह इस मौके की अहमियत को जानते हैं, क्योंकि अभी ऋषभ पंत भारत के प्रमुख विकेटकीपर हैं।”

दानिश कनेरिया ने कहा, “ईशान को मिले इस मौके का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में वह जबरदस्त लय में दिख रहे हैं।”

गौरतलब है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मुकाबलों की मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बल्ले से खूब रन बने थे। ईशान ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए थे, जबकि श्रेयस ने 28 गेंदों पर नाबाद 57* रनों की पारी खेली थी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को धर्मशाला में खेला जाएगा।

Leave a comment