पाकिस्तान (Pakistan) के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) की गेंदबाजी पर तत्काल रूप से रोक लगा दी गई है। हसनैन अब अगले आदेश तक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के मौजूदा 7वें सीजन, बिग बैश लीग (BBL) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बोलिंग नहीं कर पाएंगे। उनकी गेंदबाजी एक्शन गलत है, इसलिए उनपर बैन लगा है। ऐसे में उन्हें अपने बोलिंग एक्शन में सुधार करना होगा और उसके बाद ही वह गेंदबाजी दोबारा कर पाएंगे।
बता दें कि मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट लाहौर में हुआ था, जिसमें उनका एक्शन संदिग्ध पाया गया। हसनैन गुड लेंथ बॉल, बाउंसर और फुल लेंथ बॉल डालते समय आईसीसी (ICC) के बनाए गए निर्धारित 15 डिग्री नियमों का उल्लंघन करते नज़र आए। अब बैन के बाद वह मौजूदा पीएसएल 2022 में गेंदबाजी नहीं करेंगे। इसके अलावा 21 साल के हसनैन मार्च में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे।
मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे। वह इस सीजन क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की तरफ से खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने 3 मुकाबलों में 3 विकेट चटकाए। हालांकि, हसनैन का गेंदबाजी से बैन होना क्वेटा और पाकिस्तान के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।
हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर रोक लगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड ने कहा है कि मोहम्मद हसनैन के साथ एक गेंदबाजी कंसल्टेंट को रखा जाएगा, जो उनकी बोलिंग एक्शन में सुधार लाएगा।