पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों ने एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला है. विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahamed) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) को सरेआम मैच फिक्सर कहा है. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में सलमान का नाम नहीं लिखा है.
सरफराज अहमद के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी से गुस्सा होने का कारण यह है कि एक वीडियो में पूर्व ओपनर ने रिव्यू करते हुए सरफराज को सेकंड चॉइस विकेटकीपर बताया था. इस पर विकेटकीपर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर, जब नियत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया जा चुका है. साल 2010 में फिक्सिंग में शामिल होने के लिए सलमान बट के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर प्रतिबन्ध लगाया गया था. बाएं हाथ के ओपनर ने 2010 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में आसिफ और आमिर को नो बॉल डालने के लिए कहा था. सरफराज ने इसी मामले पर सलमान पर कमेंट किया है.
यह भी पढ़ें | बेबी एबी डी विलियर्स ने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम और क्रिकेटर्स के नाम बताए