इंग्लैंड के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 दिसंबर से खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम में वापसी हो गई है। इस सीरीज के लिए पहले चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में स्टोक्स को जगह नहीं दी गई थी, लेकिन अब इंग्लैंड की मेडिकल टीम की तरफ से बेन स्टोक्स को पूरी तरह फिट बताने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। अब वे 4 नवंबर को इंग्लिश टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
ईसीबी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “बेन स्टोक्स को ईसीबी की मेडिकल टीम और सलाहकार ने उनके उंगली के दूसरे ऑपरेशन के बाद दोबारा से ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमित दे दी है और उनको फिट घोषित किया है। वह टीम के साथ 4 नवंबर को रवाना होंगे।” दरअसल, स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2021 के पहले चरण में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लग गई थी। उसके बाद उनकी पहली सर्जरी हुई थी।
उसके बाद बेन स्टोक्स ने भारत के विरुद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की घोषणा की थी। हाल ही में स्टोक्स ने अपने दूसरे ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए कुछ वीडियो साझा की थीं।
अब एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए बेन स्टोक्स ने कहा, “मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को देखने और मैदान पर उनके साथ खेलने की तरफ देख रहा हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हूं।” स्टोक्स ने पिछली एशेज सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मुकाबलों में 55.12 के औसत से 441 रन बनाए थे।