rohit sharma-prithvi shaw
एक फोटो में शॉ रोहित की गोदी में बैठे नज़र आ रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बस यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें वे रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इसी बीच एक फोटो में शॉ रोहित की गोदी में बैठे नज़र आ रहे हैं। अब उनकी इसी तस्वीर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

43 साल के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ की फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “जो एडल्ट्स होते हैं वे किसी से सीट मांगने के लिए पहले उससे पूछते हैं, जबकि जो लीजेंड्स होते हैं, वे इस तरह सीधे बैठ जाते हैं।” वसीम जाफर की यह पोस्ट फैंस को पसंद आ रही है और वे इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

आपको मालूम हो तो पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के विरुद्ध मौजूदा पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में चोटिल शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और अवेश खान की जगह शामिल किया गया है। शॉ और सूर्यकुमार अपना श्रीलंका दौरा समाप्त करने के बाद इंग्लैंड पहुंचे थे। दोनों ने वहां पहुंचने के बाद पहले अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी की उसके बाद वे भारतीय टीम के साथ जुड़े। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दोनों खिलाड़ियों को टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया था।

वहीं, विराट सेना मेजबान के विरुद्ध मौजूदा पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद दोनों टीम्स के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 151 रनों से मात दे दी।

Leave a comment