Dinesh Karthik - Rahul Dravid
दिनेश कार्तिक ने रोहित और राहुल की जमकर तारीफ की और साथ ही टीम प्रबंधन और बीसीसीआई से एक सवाल भी पूछा।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित और राहुल दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराकर तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रोहित और राहुल की जमकर तारीफ की और साथ ही टीम प्रबंधन और बीसीसीआई से एक सवाल भी पूछा।

36 साल के भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन को एक बैकअप सलामी बल्लेबाज खोजने की जरूरत है और उसे खेलने के भरपूर मौके भी देने चाहिए। दिनेश कार्तिक ने कहा, “मेरे दिमाग में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है। उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि अगर उनमें से एक को विश्व कप के दौरान चोट लग जाए तो तीसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा? मुझे नहीं लगता कि हमें एक टीम में तीन सलामी बल्लेबाजों से ज्यादा चुनने की जरूरत है। उन्हें केवल यह देखने की जरूरत है कि तीसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा।”

उन्होंने नए मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने कई विकल्प रखते हुए कहा कि भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजों की भरमार है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “क्या आप एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के बारे में सोच रहे हैं तो ईशान किशन या शिखर धवन हो सकते हैं। अगर आप किसी अन्य दाएं हाथ के खिलाड़ी का सोच रहे हैं तो रुतुराज गायकवाड़ या वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं। सलामी बल्लेबाजों की बात आती है तो बहुत विकल्प हैं। आप भारतीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में सलामी बल्लेबाजों को जानते हैं।”

दिनेश कार्तिक ने कहा, “रोहित शर्मा और केएल राहुल काफी समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और ये दोनों आईसीसी टी20 रेटिंग में भी शीर्ष पर हैं। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि उन्हें परेशान किया जाए। वास्तव में, मुझे लगता है अगले मैच में उनमें से किसी एक को ब्रेक दिया जाना चाहिए। वहीं, टीम इंडिया को अगले विश्व कप के हिसाब से तीसरे ओपनर को ढालना होगा। उसको बीच में कुछ मौके देने होंगे।”

Leave a comment