Yuzvendra Chahal ind vs aus
33 वर्षीय ने आखिरी बार भारत के लिए अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई मैच खेला था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा. इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे. इस टीम में कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है क्योंकि उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. इस कड़ी में स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला में टीम के ऐलान से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि चहल का नाम जरूर शामिल होगा क्योंकि सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हालांकि, उन्हें जगह नहीं मिली और इसके बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी पोस्ट किया, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चहल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक इमोजी शेयर की, जो कि छोटी सी मुस्कान और खुशी को प्रदर्शित करती है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चयन नहीं होने के बाद भी वे नाराज नहीं हैं लेकिन इस तरह से पोस्ट करना उनकी नाराजगी को भी प्रदर्शित करता है.

33 वर्षीय ने आखिरी बार भारत के लिए अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई मैच खेला था. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी नहीं चुना गया था. तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी श्रृंखला में भी उन्होंने 9 से अधिक की इकॉनमी से रन खर्चे थे.

गौरतलब है कि चहल भारत के लिए मैच विनर रहे हैं लेकिन हालिया फॉर्म उनकी कुछ खास नहीं रही है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 80 टी-20 मैच खेले हैं और 96 विकेट हासिल किए हैं.