भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज भारत के लिए टी20 आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में चहल के पास यह कारनामा करने का मौका होगा.
लेग स्पिनर ने अभी तक 74 मुकाबलों में 90 विकेट हासिल किए हैं, जबकि सदिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी 87 मैचों में इतने ही विकेट चटकाए हैं. भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं. वही, संयुक्त रूप से चहल भी इस सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं. ऐसे चहल को भुवी से आगे निकलने के लिए महज एक ही विकेट की दरकार है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भुवनेश्वर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, इसलिए चहल के पास दाएं हाथ के गेंदबाज को पीछे छोड़ने का मौका होगा. हालांकि, उन्हें कीवी टीम के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें दूसरे मैच में चांस मिलेगा.
32