आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि वह वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन फिलहाल उनका फोकस आईपीएल पर है. चहल आईपीएल के मौजूदा संस्करण में आरसीबी टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

चहल ने कहा, “विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिए खेल रहा हूं. मेरी नजरें अगले मैचों पर हैं.”

उन्होंने कहा, “ये मेरा पहला विश्व कप है और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं. हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है.”

गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप इस साल इंग्लैंड में 30 मई से आयोजित होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक.

Leave a comment