आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. विश्व कप शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इसकी ट्रॉफी के लिए कुल 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी. उससे पहले वर्ल्ड कप के लिए हर टीम का ऐलान किया जा रहा है. बीसीसीआई ने 5 सितंबर को भारतीय टीम की घोषणा की. साथ ही विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. अब 7 सितंबर को नीदरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
वीडियो – भारत के खिलाफ अफरीदी ने उगला ज़हर
यह भी पढ़ें – Virat is not just a cricketer, he’s an emotion: Nepal’s cricketer after getting Kohli’s autograph on his shoe
स्कॉट एडवर्ड्स विश्व कप में नीदरलैंड का नेतृत्व करेंगे. इसके साथ ही वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. स्कॉट एडवर्ड्स ने ही पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की कप्तानी की थी. वर्ल्ड कप के लिए टीम में 2 अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें आर वैन डर मर्वे और कॉलिन एकरमैन शामिल हैं.
विश्व कप में नीदरलैंड्स अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलेगी. इस मैच में पाकिस्तान के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी. नीदरलैंड अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले 2 अभ्यास मैच खेलेगा. डच टीम ऑस्ट्रेलिया और भारतके खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच 3 अक्टूबर को होगा.
नीदरलैंड्स ने 12 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. उन्होंने आखिरी बार 2011 में भारत में वनडे विश्व कप खेला था. इसके अलावा 9 जुलाई 2023 को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर फाइनल हुआ. श्रीलंका ने वह मैच 128 रनों से जीता था तथा नीदरलैंड उपविजेता बना.
विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ’डोड, बैस डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, आर वैन डर मर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बरेसी, साकिब जुल्फिकार, शारीज़ अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की, लेकिन नबी ने वनडे में इतिहास रच दिया