ind vs pak babar rohit 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में पाकिस्तानी (Pakistan) टीम को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तानी फैन चाचा बशीर (चाचा क्रिकेट) ने बड़ा बयान दिया है.

10 सितंबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज के बाद ये दोनों टीमें सुपर 4 में भिड़ेंगी. मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा और टॉस 2.30 बजे होगा. ये महामुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

भारत यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं और टीम से दो खिलाड़ियों का पत्ता काट सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी हो सकते हैं.

वीडियो – भारत के खिलाफ अफरीदी ने उगला ज़हर 

YouTube video

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. अय्यर को बाहर करने के पीछे का कारण यह है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. अय्यर के बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले.

यह भी पढ़ें – Virat is not just a cricketer, he’s an emotion: Nepal’s cricketer after getting Kohli’s autograph on his shoe

इसके साथ ही मोहम्मद शमी को लेकर भी बदलाव हो सकता है. शमी बाहर होंगे, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. इसके साथ ही नेपाल के खिलाफ इस गेंदबाज की गेंदबाजी बेहद साधारण रही. उन्होंने 7 ओवर में 42 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया. ऐसे में दोनों का बाहर जाना तय लग रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की वापसी संभव है. राहुल इस मैच के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और श्रीलंका भी पहुंच गए हैं. ऐसे में यह तय है कि राहुल विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. दूसरी ओर, टीम के बाकी खिलाड़ियों पर नजर डालें तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. रोहित ने अब तक 85 रन बनाए हैं, जबकि गिल ने 77 रन बटोरे हैं.

वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर ईशान किशन हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए. इसके अलावा टीम में रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकूर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की, लेकिन नबी ने वनडे में इतिहास रच दिया