mithali raj
मिताली राज को WIPL में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

भारतीय (Indian) महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपनी टीम का मेंटोर नियुक्त किया है. मिताली ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनका क्रिकेट करियर 23 साल का रहा. वे महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं.

40 साल की मिताली राज ने कहा, “महिला प्रीमियर लीग का शुरूआती सत्र महिला क्रिकेट के लिये शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिये काफी बढ़ावा देने वाला है.”

यह भी पढ़ें – WIPL: 8 महिला खिलाड़ी, जिन पर महिला आईपीएल के ऑक्शन में बरस सकता है सबसे ज्यादा पैसा

उन्होंने आगे कहा, “बीसीसीआई की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित होंगी.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग की पांच फ्रेंचाइजी का ऐलान कर दिया है. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें नज़र आएंगी. वहीं, अदाणी ग्रुप और कैप्री ग्लोबल भी अपनी-अपनी टीमें उतारेंगे. अदाणी ने अहमदाबाद पर, जबकि कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ के लिए बोली लगाई है.

Also Read: Stop comparing Virat and Babar as Pakistan’s captain can’t even match him – Misbah’s blunt verdict

इस दौरान अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन

महिला आईपीएल का पहला संस्करण कब खेला जाएगा?

2023 में

Leave a comment