भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) की पांच फ्रेंचाइजी का ऐलान कर दिया है. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें नज़र आएंगी. वहीं, अदाणी ग्रुप और कैप्री ग्लोबल भी अपनी-अपनी टीमें उतारेंगे. अदाणी ने अहमदाबाद पर, जबकि कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ के लिए बोली लगाई है.
अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है.
यह भी पढ़ें – WIPL: 8 महिला खिलाड़ी, जिन पर महिला आईपीएल के ऑक्शन में बरस सकता है सबसे ज्यादा पैसा
वहीं, कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. आपको बता दें कि पांच टीमों को खरीदने में 4669.99 करोड़ रुपये की बोली लगी है.
महिला आईपीएल की टीमें –
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड – अहमदाबाद (1289 करोड़)
इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड – मुंबई (912.99 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड – बैंगलोर (901 करोड़)
जेएसडब्लयू, जीएमआर, क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड – दिल्ली (810 करोड़)
कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड – लखनऊ (757 करोड़)
यह भी पढ़ें | Not Shubman, Rohit, Virat or Siraj – Irfan Pathan names the most important Indian player in ODIs
गौरतलब है कि टूर्नामेंट का पहला संस्करण इस साल मार्च में आयोजित होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. इसे महिला प्रीमियर लीग (WIPL) के नाम से जाना जाएगा. इसमें टीमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ से होंगी.
2023 में