बाबर आज़म और विराट कोहली
PAK vs NZ: 'बताओ अब असली किंग कौन?' बाबर आज़म के शतक के बाद विराट कोहली हुए ट्रोल

पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मगर पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। उनके तीन विकेट महज 48 के स्कोर पर गिर गए थे। ऐसे में बाबर ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाया है।

28 साल के बाबर ने पहले स्टार बल्लेबाज सऊद शकील (22)के साथ मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और फिर पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (86) के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए मेजबानों की पारी 200 और 300 के पार पहुंचाई।

बाबर आज़म की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल किया जा रहा है। फैंस विराट कोहली की खराब फॉर्म की आलोचना करते हुए और बाबर के साथ उनकी तुलना कर रहे हैं।

तो आइये आपको दिखाते बाबर आज़म के शतक के बाद प्रशंसक किस तरह से विराट को ट्रोल कर रहे हैं –

Leave a comment