पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कराची नेशनल स्टेडियम में जारी दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बाबर बतौर कप्तान एक साल में सर्वाधिक बार 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
28 साल के बाबर आज़म ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने इस साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए 25 बार 50 से अधिक रन का स्कोर बनाया है, जबकि रिकी पोंटिंग ने 2005 में बतौर कप्तान 24 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली थी।
वहीं, इस मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक हैं, जिन्होंने 2023 में 22 बार 50 प्लस स्कोर किया था। चौथे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली है, जिन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रहते हुए साल 2017 में 21 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मेजबानों ने महज 48 के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए थे। मगर बाबर आज़म ने कप्तानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर पहले 100 और फिर 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान बाबर का साथ पूर्व कप्तान सरफराज अहमद दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बाबर 128* और सरफराज 62* रन बनाकर खेल रहे हैं।
बाबर का साथ देना अफरीदी और रऊफ को पड़ा भारी – VIDEO
28 वर्ष