कैमरून ग्रीन
AUS vs SA: मुंबई इंडियंस के 17.50 करोड़ के खिलाड़ी ने तोड़ी दक्षिण अफ्रीका की कमर, देखिए फैंस की प्रतिक्रियाएं

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने मैच के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। ग्रीन ने थूनिस डी ब्रुइन, काइल वेरेन, मार्को यान्सेन, कगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी को अपना शिकार बनाया।

23 साल के कैमरून ग्रीन का यह पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके अलावा यह केवल दूसरा मौका है, जब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे पर यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले महान दिवंगत स्पिनर शेन वार्न ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।

गौरतलब है कि ग्रीन को हाल ही में कोच्चि में संपन्न हुए आईपीएल 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियन ने मोती रकम खर्चकर अपनी टीम में शामिल किया है। एमआई उन्हें हर सीजन के 17.5 करोड़ रूपए का भुगतान करेगा। मगर कैमरून ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि मुंबई ने उनपर दाव खेलकर कोई गलती नहीं की है।

कैमरून ग्रीन के इस ऐतिहासिक 5 विकेट हॉल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पर तरह-तरह कि प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो आइये देखते हैं प्रशंसकों के कुछ रिएक्शंस –

बाबर का साथ देना अफरीदी और रऊफ को पड़ा भारी – VIDEO

YouTube video
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में बिकने वाला सबसे महंगा खिलाड़ी था?

सैम करन (18.5 करोड़ रूपए)

Leave a comment