विराट कोहली और रोहित शर्मा
अब विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम इंडिया में जगह नहीं बनती है - सबा करीम

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व चयनकर्ता और विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) का कहना है कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 आई सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना जाना चाहिए। हालांकि, उनका कहना है कि अगर दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें भविष्य की टी20 आई स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

55 साल के सबा करीम ने इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स के कार्यक्रम पर कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आगामी आईपीएल सीजन अच्छा जाने की संभावना है और अगर ऐसा होता है, तो चयनकर्ता उनसे (रोहित और विराट से) आगे नहीं बढ़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल दिनेश कार्तिक के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। हालांकि, मुझे लगता है कि फिलहाल उन्हें (रोहित और विराट को) लेने की कोई जरूरत नहीं है। हां, अगर वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन पर विचार किया जा सकता है।”

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की घरेलू टी20 आई श्रृंखला के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं थे। कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आराम दिया गया था, जबकि रोहित अंगूठे की चोट से नहीं उबर पाए थे।

अपने ही चक्रव्यूह में फंस रही है रोहित की सेना – VIDEO

YouTube video
रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?

35 वर्ष

Leave a comment