रमीज राजा
'कुछ भी बोलने से पहले उनके पास कोई लॉजिक नहीं होता है', रमीज के बयान पर भड़का BCCI

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से लगातार पीसीबी के खिलाफ जहर उगल रहे थे। मगर अब पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि रमीज ने बोर्ड से जीवन यापन करने के लिए पेंशन की मांग की है और बदले में वे पीसीबी की आचार संहिता पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके मुताबिक पूर्व अध्यक्ष बोर्ड के खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने रमीज के इस कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने की जमकर आलोचना की है। 38 साल के सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “पहले आप (रमीज) कहते थे, कोई कैसे बोल सकता है? हम उन्हें पैसे देते हैं। मगर अब आपको पैसे लेने हैं और कितने? 600 डॉलर।”

उन्होंने आगे कहा, “600 डॉलर के लिए आपको आचार संहिता पर हस्ताक्षर करना पड़ा। आप इन 600 डॉलर के लिए चुप रहेंगे? अगर आप सही हैं और सच के लिए लड़ने को तैयार हैं तो 600 डॉलर कुछ नहीं हैं? आपके पास एक एक्टिव यूट्यूब आउटलेट है। आप पिछले 15-20 सालों से प्रसारण में हैं। मुझे लगता है कि उनका (रमीज का) बिजली का बिल इससे ज्यादा होगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में रमीज राजा को हटा कर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसके बाद से ही रमीज लगातार मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे हैं।

4 खिलाड़ियों की चोट ने IPL में बजाई खतरे की घंटी – VIDEO

YouTube video
रमीज राजा की उम्र कितनी है?

60 वर्ष।

Leave a comment