जसप्रीत बुमराह
'ऐसी चोट मेरे दुश्मन को भी ना लगे', जसप्रीत बुमराह को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 10 जनवरी को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मगर इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “बीसीसीआई बुमराह की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं चाहता है। बुमराह पहले मैच के लिए गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे। उन्हें (बुमराह को) अब तक शायद इस बारे में सूचित कर दिया गया होगा।”

गौरतलब है कि जब श्रीलंका के खिलाफ आधिकारिक स्क्वॉड का ऐलान किया गया तब बुमराह को नहीं चुना गया था। मगर 3 जनवरी को बीसीसीआई ने एक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर बताया कि एनसीए ने जसप्रीत बुमराह को फिटनेस क्लीयरेंस दे दिया है, जिसके बाद उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, एनसीए स्टाफ की तरफ से ही बुमराह को नहीं खिलाने की सलाह दी गई है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलु टेस्ट सीरीज और फिर उसके बाद होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

बाबर और सरफराज़ के बीच छिड़ी कप्तानी की जंग – VIDEO

YouTube video

Leave a comment