टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, जोकि वायरल हो रहा है.
33 साल के खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो साझा करते हुए लिखा, “लंबे समय से लटका हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि कभी देर नहीं हुई है.”
वीडियो में विराट एमसी और लाभ जनूजा के लोकप्रिय पंजाबी गाने ‘मुंडिया तो बच के’ पर डांस किया. कोहली ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले कलर की शॉर्ट्स पहन रखी है.
गौरतलब है कि कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. कोहली पिछले ढाई साल से एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं. उन्होंने आपका आखिरी सैकड़ा बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में लगाया था. इसके बाद से ही उनका बल्ला तीन अंकों की संख्या के लिए तरसता हुआ नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें – सुनील गावस्कर का दावा, ’20 मिनट में लौटा सकता हूं विराट कोहली की फॉर्म’
Q. विराट कोहली की उम्र क्या है?
A. 33