टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह रुड़की के पास भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रुड़की पुलिस के मुताबिक, ऋषभ अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे। यही वजह है कि वे रात को अकेले ही दिल्ली से रुड़की के लिए निकले। मगर इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
लाइवहिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने पर सबसे पहले मौके पर पहुंचे लोगों ने ऋषभ को बचाने की जगह उनके बैग से पैसे चोरी किए। हालांकि, पैसे लेने के बाद उन्ही युवकों ने पुलिस और एम्बुलेंस को भी सूचित किया, जिससे चलते पंत की जान बच सकी।
पुलिस का कहना है कि 25 साल के ऋषभ की स्थिति अब ठीक है। वह बात करने की स्थिति में हैं और खतरे से बाहर हैं। फ़िलहाल वे देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनके स्वस्थ पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंत के ईलाज में जो भी जरूरी इंतजामात हों वो किए जाएं और जरूरत पड़ने पर एयर एम्बुलैंस भी मुहैया कराई जाए। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
ऋषभ पंत ने दी मौत को मात – VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स