rishabh pant accident
ऋषभ पंत की गाड़ी का रुड़की में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जलकर राख हुई कार

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भीषण सड़क हादसा हो गया है। पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली – देहरादून हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि ऋषभ की कार पूरी तरह से जल गई है।

ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पहले उन्हें रुड़की (Roorkee) अस्पताल में एडमिट किया गया था और फिर वहां से देहरादून शिफ्ट किया गया। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट काफी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ भी काफी जख्मी हुई है। जानकारी के मुताबिक, पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलौर के मोहम्मदपुर जट इलाके के पास एक्सीडेंट हुआ।

रुड़की पुलिस के मुताबिक, ऋषभ को अचानक झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से यह एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, धुंध के कारण कम विजिबिलिटी को भी हादसे की वजह बताया जा रहा है। उनके साथ कार में कोई और नहीं था, वे खुद गाड़ी चला कर अकेले रुड़की में अपने परिवार के पास जा रहे थे।  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पंत के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंत के इलाज में जो भी जरूरी इंतजामात हों वो किए जाएं और जरूरत पड़े तो एयर एम्बुलेंस भी मुहैया कराई जाए। 

ऋषभ पंत की उम्र कितनी है?

25 वर्ष

Leave a comment