raina shastri crictoday
सुरेश रैना IPL 2022 में करेंगे नई पारी की शुरुआत तो रवि शास्त्री की सात साल बाद होगी वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इससे पहले यह पुष्टि हो गई है कि कमेंट्री में रवि शास्त्री की सात साल बाद वापसी होने जा रही है, जबकि सुरेश रैना कमेंटेटर के रूप में अपना डेब्यू करने वाले हैं. इन दोनों के अलावा और भी कई दिग्गज आईपीएल 2022 के दौरान कमेंट्री करते दिखाई देंगे. आइये अब नजर डालते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

हिन्दी कमेंट्री की कमान आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित और सुरेश रैना के हाथ में होगी.

यह भी पढ़ें | विराट कोहली या बाबर आजम – कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज? पेट कमिंस ने किया चुनाव

वहीं, अंग्रेज़ी कमेंट्री की लिस्ट में इस बार हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विल्किंस, पॉमी बांगवा, निकोलस नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन का नाम शामिल है.

गौरतलब है कि आईपीएल के 15वें सीजन में 80 कमेंटेटर्स की टीम स्टार स्पोर्ट्स के 24 चैनलों पर 8 भाषाओं में कमेंट्री करेगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बांग्ला शामिल हैं.

Leave a comment