भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। रोहित एंड कंपनी के लिए इस मैच की शुरुआत काफी अच्छी रही है। उन्होंने मेहमान टीम की पहली पारी 177 पर समाप्त कर दी है। मगर इसके बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जरूरत है।
खेल पत्रकार मुफद्दल वोहरा के मुताबिक, सुनील गावस्कर ने कहा, “इस टीम को हार्दिक पांड्या की जरूरत है। उम्मीद है कि वह टेस्ट मैच फिट होकर जल्द वापसी करेंगे।”
गौरतलब है कि 2018 में हार्दिक पांड्या को कमर की गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें लंबे समय तक खेल से दूर रहना पड़ा था। हालांकि, अब पांड्या फिट हो चुके है और लगातार वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। मगर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें मौका नहीं मिला है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें, तो रविंद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के सामने कंगारू टीम के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए और 177 रन बनाकर ढेर हो गए। जड़ेजा ने पांच विकेट हॉल लिया, जबकि अश्विन ने तीन बल्लेबाजों को चलता किया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने रचा नया इतिहास – VIDEO
29 वर्ष.