Virat Kohli catch drop
विराट कोहली ने ड्रॉप किया 100वां कैच, निराश फैन ने कहा 'मैंने तो अब गिनती करना ही छोड़ दिया है'

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच नागपुर में चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच की शुरुआत टीम इंडिया के दृष्टिकोण से काफी अच्छी हुई है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शुरुआती तीन ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। सिराज ने दूसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा (1) को वापस पवेलियन भेजा, जबकि शमी ने अगले ही ओवर में डेविड वार्नर (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच लंच तक 74 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। लाबुशेन 47(110) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 19(74) का स्कोर बनाया है। लंच से पहले भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका देने का मौका था। मगर स्लिप पर तैनात विराट कोहली से कैच ड्रॉप हो गया।

दरअसल, रविंद्र जड़ेजा की एक गेंद स्टीव स्मिथ के बल्ले का एज लेकर स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास गई। कोहली ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की भरपूर कोशिश की, लेकिन असफल रहे। फैंस का कहना है कि इस कैच को पकड़ा जाना चाहिए था और वो विराट की काफी आलोचना कर रहे हैं।

34 साल के कोहली का यह 100वां कैच ड्रॉप था। इस पर प्रशंसक तंज कसते हुए उन्हें इस अनचाहे रिकॉर्ड की बधाई दे रहे हैं। फैंस ने कोहली की तुलना रोहित शर्मा से भी की, जिनका कैच पकड़ने का प्रतिशत बेहतर है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियां इस प्रकार है –

ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव – VIDEO

YouTube video

Leave a comment