wasim jaffer
सोशल मीडिया के 'मीम' किंग ने बाबर के मज़े लिए हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म ने हाल ही में आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का शासनकाल ख़त्म करते हुए नंबर एक की कुर्सी हासिल की.

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बाबर आज़म के मज़े लिए हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी को ट्रोल भी किया है. इतना ही नहीं दाएं हाथ के पूर्व ओपनर ने बाबर को शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए मुबारकबाद भी दी है.

जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बाबर आजम को मुबारकबाद. आप इसके हकदार हो, लेकिन टॉप पर पहुंचकर राहत महसूस नहीं करना. आप जानते हो कि विराट कोहली को चेज करना कितना पसंद है.”

गौरतलब है कि बाबर आज़म ने आईसीसी के वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने के कुछ समय बाद बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वे टेस्ट में भी नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग प्राप्त करना चाहते हैं.

Leave a comment