ganguly kohli
IND v SL: क्या कोहली के 100वें टेस्ट में शामिल होंगे गांगुली? लंदन में छुट्टियां बिता रहे थे BCCI अध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने पर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह कोहली का निजी फैसला है, जिसका बीसीसीआई सम्मान करता है. कोहली ने शनिवार को टेस्ट प्रारूप की कप्तानी से अचानक इस्तीफा देकर समस्त क्रिकेट जगत को चौंका दिया था.

49 साल के गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, “विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी फॉर्मेट में तेजी से प्रगति की है. उनका निर्णय निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है.”

यह भी पढ़ें | ‘पूरा देश हमारे खिलाफ खेल रहा है’ एल्गर के ‘विवादास्पद’ DRS को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

दादा ने आगे कहा, “वो भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे. एक महान खिलाड़ी. बहुत बढ़िया.”

जानकारी हो कि ‘किंग’ कोहली ने पिछले साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. अब दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.

33 साल के पूर्व कप्तान की लीडरशिप में टीम इंडिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a comment

Cancel reply