भारतीय (India) टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने साथी खिलाड़ियों समेत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान उस समय अपना आपा खो बैठे, जब मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर विवादास्पद डीआरएस निर्णय की वजह से पवेलियन लौटने से बच गए.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी के 21वें ओवर के दौरान भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर साफ एलबीडब्ल्यू लग रहे थे, लेकिन रिप्ले में मालूम हुआ कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही है. हालांकि, फील्ड अंपायर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करार दिया था.
यह भी पढ़ें | कप्तान कोहली ने मुझे साल 2018 के विराट की याद दिला दी – पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज
33 साल के भारतीय कप्तान कोहली इस फैसले से खुश नहीं दिखे और टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों ने भी इस पर नाराजगी जताई. उनकी बात स्टंप माइक में सुनाई दे रही थी. इस दौरान किसी भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ है.” वहीं, अन्य प्लेयर ने कहा, “प्रसारणकर्ता यहां पैसे बनाने के लिए है.”
इस पर कोहली ने कहा, “सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं, अपनी टीम पर भी ध्यान दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.”