kohli richards crictoday b
सर विवियन रिचर्ड्सने ने की विराट कोहली की तारीफ, जानिए 'किंग' को लेकर क्या बोले

वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सर इसाक विवियन एलेक्जेंडर रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) ने पूर्व भारतीय (Indian) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा है कि कोहली का नाम दुनिया के सबसे महान कप्तानों में शुमार रहेगा और उन्होंने अपनी लीडरशिप में काफी कुछ हासिल किया है.

69 साल के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बधाई हो विराट कोहली. भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है और निश्चित रूप से आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लीडर्स शुमार रहेगा.”

यह भी पढ़ें | ‘पूरा देश हमारे खिलाफ खेल रहा है’ एल्गर के ‘विवादास्पद’ DRS को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि 33 साल के कोहली ने शनिवार को टेस्ट प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा देकर समस्त क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. इससे पहले ‘किंग’ कोहली ने पिछले साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. अब दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.

Leave a comment

Cancel reply