virat-kohli-cricket-today
कोहली हुए भावुक, बोले 'मेरा दिल साफ है, अपनी टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता'

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका दिल बिलकुल साफ है और वे अपनी टीम के साथ कभी बेईमानी नहीं कर सकते हैं. 33 साल के विराट ने शनिवार को टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें | ‘पूरा देश हमारे खिलाफ खेल रहा है’ एल्गर के ‘विवादास्पद’ DRS को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

‘किंग’ कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस सफर में कई उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन कभी भी प्रयास या यकीन की कमी नहीं रही. मैंने हमेशा ही अपने हर काम में 120 फीसदी देने पर भरोसा रखा है और अगर मैं ये नहीं कर सकता, तो मैं जानता हूं कि ये सही नहीं है. मेरा दिल एकदम साफ है और मैं अपनी टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता.”

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 68 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें से 40 में उन्हें जीत हासिल हुई, जबकि 17 में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान 11 टेस्ट मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 58.82 रहा. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े. कोहली की अगुवाई में भारत ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई.

Leave a comment