भारतीय (Indian) टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें वे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शार्दुल दोनों खिलाड़ियों के बीच में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बॉडीगार्ड्स रखना फेमस होने का बहुत अहम हिस्सा है, ऐसा मुझे लगता है.”
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शार्दुल द्वारा शेयर की गई उनकी तस्वीर पर कमेंट किया. रितिका ने कमेंट में लिखा, “आपको पता है कि क्या आ रहा है.” रोहित की पत्नी शायद वर्ल्ड कप की ओर इशारा कर रही थीं. वहीं, चहल ने इस पर मजाकिया लहज़े में लिखा, “बॉडीगार्ड्स की बॉडी कहां ठाकुर साहब.” साथ ही चहल ने हंसने वाली दो इमोजी भी बनाई हैं.
यह भी पढ़ें | IPL 2022: हार्दिक में सफल कप्तान बनने के सभी गुण हैं, गुजरात टाइटंस के कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस बार भी अपने स्टाइल कमेंट किया है. दूसरी तरफ, शार्दुल ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे. पिछले महीने बैंगलोर में आयोजित हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में डीसी ने शार्दुल को 10.75 करोड़ देकर खरीदा था.