पृथ्वी शॉ और सपना गिल
पृथ्वी शॉ पर लगे नए आरोप, जेल से छूटते ही सपना गिल ने लिया बड़ा एक्शन

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल (Sapna Gill) के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है। 4 दिन तक पुलिस की हिरासत में रहने वाली सपना गिल को जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आते ही सपना ने पृथ्वी पर नए और गंभीर आरोप लगते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर आपराधिक साजिश, सशस्त्र हथियारों के साथ दंगा करने और मारपीट करने जैसे कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। शॉ के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 120 बी, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले सपना ने कोर्ट में कहा था कि भारतीय क्रिकेटर ने शराब के नशे में उनकी छाती और बांह पर अटैक किया था।

सपना ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा, “वह 15 फरवरी को मुंबई के एक क्लब में गई थीं, जब उन्होंने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को नशे की हालत में देखा था। इसी दौरान उनके दोस्त शोभित ठाकुर ने सेल्फी के लिए पृथ्वी शॉ से संपर्क किया था। मगर शॉ ने गुस्से में शोभित ठाकुर से जबरदस्ती फोन ले लिया और उसे हिंसक रूप से फर्श पर फेंक कर तोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा, “पृथ्वी शॉ कौन हैं, मैं नहीं जानती थी और ना ही उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती थी। मगर जिस तरह से वे सभी शोभित ठाकुर की पिटाई कर रहे थे, इसलिए मैंने हस्तछेप किया और उनसे विनती की कि वे उनके दोस्त के साथ मारपीट न करें।”

RCB में खुशी और CSK में गम का माहौल – VIDEO

पृथ्वी शॉ की उम्र कितनी है?

23 वर्ष

Leave a comment

Cancel reply